सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा - देवेंद्र कश्यप जी

 





आज दिनांक को 24 दिसंबर को #मुजफ्फरनगर के नगरपलिका परिषद् टाउन हॉल मैदान में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी जी की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में सामाजिक न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च हुआ। 
सम्मेलन मे आए मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जी ने कहा कि धर्म के आधार पर संविधान में आरक्षण की व्यवस्था नहीं है लेकिन कांग्रेस एवं इंडी गठबंधन के सहयोगी दलों ने कुछ राज्यों में धर्म के आधार पर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण दिया। जो असंवैधानिक है यह उनका असंवैधानिक आरक्षण खत्म होना चाहिए। और पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ पिछड़े वर्ग की कमजोर जातियो मिलना चाहिए। 
कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र कश्यप जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार से अपनी मांग रखते हुआ कहा की
1.कि देश के राज्यो मे मुस्लिमों को ओबीसी एससी एसटी के आरक्षण मैं से कटकर दिए गए आरक्षण को समाप्त किया जाए 
2.अति पिछड़ा वर्ग की शिक्षा दलितों की शिक्षा की तरह फ्री की जाए। 
3.मोदी जी द्वारा वर्ष 2017 में पिछले वर्ष के आरक्षण का वर्गीकरण करके कमजोर पिछड़े वर्ग की जातियों को लाभ दिलाने के लिए बनाई गई जस्टिस रोहिणी आयोग की रिपोर्ट जो 31 जुलाई 2023 को राष्ट्रपति जी को सौंप दी गई है उसको सार्वजनिक करके लागू किया जाए 
4.उत्तर प्रदेश में 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बनाई गई सामाजिक न्याय समिति अथवा योगी जी द्वारा वर्ष 2018 में बनाई गई जस्टिस राघवेंद्र कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 27% पिछड़ा वर्ग आरक्षण को तीन भागों पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा में विभाजित किया जाए जिससे पिछड़े वर्ग की कमजोरी जातियों को लाभ मिल सके 
5 माननीय सुप्रीम कोर्ट की 7 जजो की पीठ के 2024 के आदेश अनुसार पूरे देश में दलितों की कमजोरी जातियों को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए एससी एसटी आरक्षण का वर्गीकरण किया जाए पूरे देश में सर्वप्रथम बीजेपी की हरियाणा सरकार ने 17 अक्टूबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दलित वर्ग के 20% आरक्षण को दो हिस्सों प्रतिशत वंचित अनुसूचित जातियां एवं 10% अन्य अनुसूचित जातियों में बांट दिया है
अंत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी जी ने कहा कि अति पिछड़ा सम्मेलन द्वारा जिन मांगों को लेकर 24 दिसंबर को टाउन हॉल मैदान में सामाजिक न्याय सम्मेलन किया है हम उनका समर्थन करते हैं और सरकार जल्द इन मांगों को पूरा करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा किसान नेता भाई अमित राठी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, बघरा ब्लॉक प्रमुख गौरव पवार जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल ब्रह्मपाल सैनी, राकेश पाल, पराग वाल्मीकि संजीव कश्यप, राहुल प्रजापति सुशील कश्यप प्रमोद कश्यप आदि कई हजार लोग उपस्थित रहेl
#सामाजिक_न्याय_क्रांति_मोर्चा #सामाजिक_न्याय_सम्मेलन #devendrakashyap #देवेंद्र_कश्यप_मुजफ्फरनगर #देवेंद्र_कश्यप #मुजफ्फरनगर #OBCReservation 
@highlight



Post a Comment

Previous Post Next Post