*रायकवार समाज सागर का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2 फरवरी को आयोजित किया जाएगा जिसके संबंध में आज रहली में बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता श्री गोपाल रैकवार ने की बैठक को संबोधित करते हुए उमाशंकर रैकवार जी ने सभी को सागर में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन की जानकारी दी एवं कमलनारायण रैकवार जी ने सभी को युवक-युवती परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की एवं सभी को सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की बैठक में सब सहमति से महासभा का रहली ब्लाक अध्यक्ष श्री महेन्द्र रैकवार जी को बनाया गया बैठक में प्रमुख रूप से सागर से राजू कंट्रोल भगवानदास नेता जंगबहादुर रैकवार धमेंद्र रैकवार नारायण प्रसाद केशव रैकवार एवं रहली से भरत रैकवार सुनील रैकवार नरेन्द्र रैकवार विरजू रैकवार नीरज रैकवार महेंद्र रैकवार जगदीश रैकवार राजकिशोर रैकवार प्रकाश रैकवार अनीकेत रैकवार गुड्डा रैकवार राजेश रैकवार प्रहलाद रैकवार पडलपुर नारायण प्रसाद रैकवार केशव रैकवार सहित समाज के लोग शामिल हुए आखिर में श्री कन्हैया रैकवार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी महासभा के मीडिया प्रभारी विनोद रायकवार सागर ने दी*