68वीं नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता बनी टीम की सदस्य संगीता कश्यप का हुआ स्वागत

फुटबॉल में सिल्वर जीतकर लौटी संगीता का स्वागत

बेटी संगीता कश्यप का शानदार स्वागत किया गया, जिन्होंने 68वीं नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता बनी टीम की सदस्य के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई। उनकी इस अद्भुत उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे कश्यप समाज को गौरवान्वित किया है।



 समालखा - जम्मू में 4 से 10 दिसंबर तक हुई 68वीं नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता बनी टीम की सदस्य संगीता का गुरुवार को गांव दिवाना में पहुंचने पर स्वागत हुआ। सरकारी स्कूल में 10वीं की छात्रा संगीता को ग्रामीण जीटी रोड से खुली कार में बैठाकर डीजे बजाते हुए गांव तक लाए। पिता यशपाल कश्यप  ने बताया कि गांव में फुटबॉल नर्सरी चलाने वाले कोच अविनाश ने उनकी बेटी की तैयारी कराई। जिससे उसका चयन अंडर-17 वर्ग में हरियाणा की टीम में हुआ। वह बतौर डिफेंडर खेलती है। हरियाणा की टीम ने एनवीएस उत्तराखंड को 15-0 से पराजित किया। मणिपुर, पंजाब, राजस्थान और दादर एवं नगर हवेली टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में झारखंड की टीम से एक गोल से हार गईं। स्वागत करने वालों में सरपंच सुरेंद्र, प्रदीप कश्यप, मंजीत, राजकुमार कश्यप, रिंकू, नरेश व दीपक शामिल रहे।



आल इंडिया कश्यप संगठन ने इस अवसर पर कहा कि संगीता को कश्यप समाज की ओर से सम्मानित किया जाना चाहिए। संगठन ने यह भी आग्रह किया कि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वह अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। यह सम्मान और सहायता अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगी, जिससे वे समाज में अपने माता-पिता और समुदाय का नाम रोशन कर सकें।


संगठन ने महर्षि कश्यप के आदर्शों का स्मरण करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी। जय महर्षि कश्यप!

फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/share/g/15naToNxXu/

व्हाट्सएप ग्रुप: https://chat.whatsapp.com/B4rFX3Uh7r4I2uF1IozFw2

वेबसाइट: https://thekashyapcommunity.blogspot.com/?m=1


News Video 🔗

Post a Comment

Previous Post Next Post