*आम आदमी पार्टी नेता विकास नहरा* बदलाव रैली जींद के लिए महर्षि कश्यप धर्मशाला महम में पहुंचकर युवा साथियों, बड़े बुजुर्ग व माताओं को बदलाव रैली में शामिल होने का न्योता दिया।
सभी सम्मानित क्षेत्रवासी गण इस भ्रष्टाचार सरकार को खदेरने को तैयार हैं और केजरीवाल जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं। इस दौरान युवा साथियों को पार्टी ज्वाइन करवाके शुभकामनाएं दीं।
साथ में गौरव गोरा सोनू कश्यप बसंत लाल कश्यप बिट्टू संदीप व अन्य साथी मौजूद रहे।