धीवर (कश्यप ) History

 


धीवर यह भेद दो शब्दों के मेल से बना है अर्थात धी + वरः = धीवरः अर्थात कहारों में हे समुदाय बुद्धिमान था वे धीवर कहे जाने लगे, परन्तु मुसल्मानी अत्या चार के समय देश में धर्म विप्लव हुआ और इनकी दशा भी बिगड़ी और ये लोग भी मुसल्मान किये जाने लगे थे बहुत से मु सल्लान होगये और वहूतसे मछलो पकड़ने का काम करने लगे जो इनके लिये उपयुक्त कर्म नहीं। परन्तु देशभेद व देश- भाषा के कारण ये लोग बुन्देलखण्ड मैं 'मछुमारा' भी कहे जाते है आजकल तो ये लोग कहीं खेती कहीं नौकरी कहीं खजूर के टोकरे पंखे बनाना आदि धन्दे करके निर्बाह करते हैं मि० नेस्फील्ड M. A. आदिः विद्वान जैसा हम लिख आये हैं लिखते हैं कि ये लोग इस मछली मारने के काम को छोड़ते जाते हैं। युक्त- प्रदेश में इनकी जन संख्या ३६८६५ । है ।



#कश्यप #kashyapsamaj #kashyaphistory #Kashyap 
#karankashyap143 #jayshreeram

Post a Comment

Previous Post Next Post