कश्यप देव और दानव दोनों के पिता बताये जाते हैं। यह बात बार-बार कही जाती है शूद्र या दलित वर्ग के लोग अनार्य, असुर या दानव वंशीय हैं। कश्यप 'कछुआ' का पर्याय शब्द है और ईश्वर के कश्यप अवतार का भी मिथक मिलता है। फिर मीन और कछुए से भारत में निषाद, मल्लाह आदि जातियों का सम्बन्ध स्वाभाविक है। इसलिए "कश्यप वर्तमान में कहार, धीमर आदि जातियों के पूर्वज माने जाते हैं।