हिन्द की चादर : धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी
सिख इतिहास में उल्लेख है कि बाबा भाग सिंह झींवर की विनती पर श्री गुरु तेग बहादुर जी पटियाला आये और अज्ञात बीमारी से मर रहे वहां लोगों को समीप के तालाब में स्नान करने पर स्वास्थ्य/ठीक होने का आशीर्वाद दिया था, पटियाला में अब उस जगह पर विश्व प्रसिद्ध दुख निवारण गुरुद्वारा साहिब है। गुरु जी ने कश्मीर में हिन्दुओ को जबरन मुस्लिम बनाने का विरोध किया और खुद भी इस्लाम कबूलने से इनकार कर दिया था। क्रूर मुस्लिम शासक ओरंगजेब के आदेश पर गुरु जी की हत्या कर दी गयी ।