दिनांक 16.2.2025 दिन रविवार प्रात: 10:00 बजे को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजिस्टर्ड नंबर 184/2345 की प्रांतीय स्तर की प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष बैठक यूथ हॉस्टल नजदीक Parakit पिपली कुरुक्षेत्र में रखी गई है जिसकी अध्यक्षता Samey Singh कश्यप प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कश्यप राजपूत सभा करेंगे ! सभी प्रांतीय स्तरीय ,जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी से निवेदन है की मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे! इस मीटिंग का एजेंडा निम्नलिखित है
नंबर 1- प्रांतीय स्तरीय ,जिला स्तरीय ,हल्का स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार
नंबर 2- निगम चुनाव, नगर परिषद चुनाव नगर कमेटी का चुनाव लड़ रहे हैं उनकी मदद करना व विचार विमर्श करना
नंबर 3-आने वाली 24 May 2025 महर्षि कश्यप जयंती के प्रोग्राम को लेकर विचार विमर्श करना व रूपरेखा तैयार करना
नंबर 4- सभा को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श करना
नंबर 5- समाज की सामाजिक ,राजनीतिक व धार्मिक स्थिति पर विचार विमर्श करना
अन्य मुद्दे प्रधान की आज्ञा अनुसार
निवेदक :-
वीरभान आर्य मुख्य महामंत्री हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजि नंबर 184/2345
M.No 7988904998